वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, चित्तौड़गढ़ द्वारा वर्ष 2023-24 राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजना में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के अनुसूचित जाति वर्ग के 86, अनुसूचित जाति वर्ग के 36, स्वच्छकार वर्ग के 60, विशेष योग्यजन वर्ग 33 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 47 व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु ऋण रियायती ब्याज दर पर ऑनलाइन आवेदन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक रामदयाल ने बताया कि वर्ष 2023-24 के आवेदन 31 अगस्त तक भरे जाएंगे। आवेदन अपने निकटतम ई-मित्र के माध्यम से स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कमरा नंबर 36 में संपर्क किया जा सकता है।