सीएम अशोक गहलोत के उदयपुर प्रवास पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मुलाकात कर विभिन्न मांगो के प्रस्ताव सौंपे।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।उदयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने प्रस्ताव में कहा कि प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविरों में महिला बाल विकास विभाग के कार्मिको का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिला है।
राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी व सहायिका कार्मिको की आर्थिक स्थितियां अच्छी नहीं है, ये अपने परिवार का पालन- पोषण काफी कठिन परिस्थितियों में करती है आर उसके साथ सरकार की सभी लोककल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति में अहम भूमिका निभाती है इनकी मांगो पर पूरी तरह से सहानूभूतिपूर्वक विचार किये जाने की आवश्यकता है चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी ऑडीटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में इन्होंने बताया की पूर्व में आँगनवाड़ी की संविदा कार्मिको के सेवानिवृत होने पर 1 से 3 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की थी जिसका शीघ्र क्रियान्वन हो एवं आंगनवाड़ी कर्मियों का वेतन बढ़ाये जाने की आवश्यकता है जिन महिला कार्मिको के पतियो का देहान्त हुआ है उन्हे राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की मांग की है जो भी आप द्वारा पूरी कराए जाने से महिला कार्मिकों में अच्छा संदेश जाएगा।