वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ. श्रीमती सुधेश धनखड़ के मंगलवार को प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है।
जिला कलक्टर पियुष समारिया ने बताया कि अब उप राष्ट्रपति 22 अगस्त मंगलवार को प्रातः 9.30 बजे डबोक हवाई अड्डे से विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10.05 बजे सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ पहुंचेगे। हेलीपैड पर स्वागत एवं परिचय प्राप्त कर प्रातः 10.10 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10:20 बजे 33, शास्त्री नगर, चितौड़गढ़ आवास पर पहुंचकर प्रातः 10:50 बजे तक यहां रुकेंगे एवं प्रातः 10:50 बजे राजकीय कार से प्रस्थान कर प्रातः 11:00 बजे सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में आयोजित समारोह स्थल पर पहुंचेंगे।
तत्पश्चात दोपहर 12.10 बजे राजकीय कार से प्रस्थान कर 12.20 बजे चित्तौड़गढ़ हेलीपैड पर पहुचेंगे। दोपहर 12.20 से 12.25 बजे तक फेयरवेल के पश्चात अपरान्ह 12.25 बजे विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगे।