वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। दुर्ग पर नाग चन्द्रेश्वर महादेव के आगे मुख्य मार्ग पर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अस्त, व्यस्त हो रखी 11 हजार केवी लाईनों में करंट से बेजुबान जानवरों की मौत से दुर्गवासियों ने रोष प्रकट किया।
करण मालवीय ने बताया की सोमवार को भी दुर्ग के आकाशवाणी रोड पर 11 केवी लाईन के प्रवाहित करंट के सम्पर्क में आने से 4 गायों ने अपनी जान गंवा दी। सड़क पर फैले बिजली के तारों के वजह से गाय की अकाल मौत हो हरी है। किलेवासियों द्वारा बिजली विभाग में कार्यवाही के लिए कईं बार मौखिक और लिखित सूचना दिये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से ये हादसे हो रहे हैं।
इस मौके पर गौरक्षा नगर अध्यक्ष मोनु गुर्जर, जसवंत मेनारिया, रवि माली, रतन सालवी, दीपक सोनी सहित उपस्थित कई गौभक्तों ने व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने की स्थिति में उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी।