वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाना वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। केंद्र की मोदी सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रदेश की जनता को नही मिल पा रहा है। राजस्थान का बेहतर विकास तभी संभव है जब प्रदेश में भी भाजपा की सरकार होगी। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ग्राम पंचायत सेमलिया में 2 करोड़ की राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के उदघाटन अवसर पर बड़़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणजनो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहां की ग्राम पंचायत सेमलिया में अनेक विकास कार्य कराये गये है। ग्राम पंचायत क्षैत्र में डीएमएफटी फण्ड से सड़क निर्माण कार्यो पर 15 लाख, विद्यालयो में विकास कार्यो पर 38 लाख, एक लाख लीटर की उच्च जलाशय मय पाईप लाईन निर्माण पर 28 लाख रूपये की राशी व्यय की गई। गौरवपथ में 50 लाख रूपये की राशी से सड़क निर्माण कार्य कराये गये।
विकास कार्यो के तहत ग्राम पंचायत सेमलिया क्षैत्र के ग्राम सेमलिया, सेगवा, चौथपुरा, जाफरखेड़ा व बिलोला आदि में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 7 लाख रूपये की लागत के 2 सामुदायिक भवन, 1 करोड़ की लागत के 22 सड़क निर्माण कार्य, 16 लाख रूपये नाला निर्माण कार्यो पर, 10 लाख रूपये की लागत ट्यूबवैल बोर मोटर व अन्य पेयजल कार्य, 8 लाख की लागत महिला स्नानघर व शौचालयो के निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्यो के कुल 2 करोड़ की राशि के विभिन्न कार्यो के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये।
सरपंच किशन शर्मा ने बताया की विकास कार्यो के लोकार्पण की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केंटिंग चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड, जिला परिषद सदस्य बीनू मेघवाल, सरपंच किशन शर्मा, महामंत्री नरेश जाट, रामनिवास जाट व लेहरूलाल गाडरी थे।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष रोशन मोढ़, ईश्वरसिंह, पुखराज जायसवाल, कुणाल गाडरी, शक्तिकेंद्र संयोजक भगवतीलाल अहीर, सरपंच गणेश साहू, अजय चौधरी, अविनाश शर्मा, विक्रम सिंह, नंदलाल भांभी, बालकिशन जटिया, गेहरूदास, रामलाल गाडरी, मोतीलाल नायक, संजय शर्मा, नरेश शर्मा, मुकेश शर्मा, शांतीलाल डांगी सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।