Invalid slider ID or alias.

महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र द्वारा खेलकूद सामग्री कि गईं भेंट।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। देशना वीरा केंद्र के द्वारा महावीर बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में खेलकूद सामग्री भेंट की गई।
प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, प्रिंसिपल कविता शर्मा ने गुलदस्ते एवं ऊपरना से सभी का स्वागत किया।
देशना चेयर पर्सन वीरा सुनीता सिसोदिया ने देशना की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा इसी विद्यालय में एक निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने एवं बालिका शिक्षा के प्रति निरंतर प्रयासरत रहते हुए, जरूरतमंद छात्राओं की फीस जमा कराने का आश्वासन प्रिंसिपल कविता को दिया।
खेलकूद की सामग्री साइकिल, स्कूटर ,झूला, स्लाइड बैट ,बॉल आदि सामग्री ,वीर बसंती लाल जी मेहता के सौजन्य से बच्चों को भेंट की गई।
सचिव वीरा विनीता जैन ने जोन चेयरमैन चांदमल बोकाडिया, जॉन सचिव प्रवीण जैन, बसंती लाल मेहता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर अभय नाहर, करिश्मा चावला, प्रीति पटवा, नेहा छिपा, नीलम छिपा ने देशना केंद्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में वीरा प्रिया दोषी, रेखा डांगी, कल्पना मेहता, अंजू कोठारी, रेखा नाहर, प्रमिला बोहरा, आजाद सरूपरिया, नीमा मेहता एवं मंजू सेठी उपस्थित थे।

Don`t copy text!