Invalid slider ID or alias.

मानपुरा मे अवैध वसूली व मारपीट का मामला, जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।

चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मानपुरा क्षेत्र में संचालित पत्थर व्यवसाय की एवज में अवैध रूप से वसूली राशि नहीं देने पर आधा दर्जन व्यक्तियों की विरुद्ध मारपीट करने वह जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार विनोद पिता गोपाल लाल कुमावत निवासी मानपुरा ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह गोपाल नगर स्थित अपनी पत्थर चिरई की फैक्ट्री में भाई महेश कुमावत तखत मल कुमावत के साथ बैठे हुए थे। वहीं आसपास अन्य मजदूर भी बैठे थे। इसी दौरान मानपुरा निवासी नंदन गिरी पिता रतन गिरी, देवी लाल पिता किशन गिरी, हंसराज पिता राजू गिरी वहां आए और उसके व उसके भाइयों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की और फैक्ट्री सुचारू चलाने के लिए नाडोलिया निवासी मनोज वैष्णव को रंगदारी के रूप में 1 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मनोज वैष्णव द्वारा पूर्व में भी उसे अवैध वसूली को लेकर धमकियां दी गई जिसकी शिकायत पुलिस को देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Don`t copy text!