पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त किया। लगातार स्वैच्छिक अनुपस्थित रहने के मामले में किया बर्खास्त।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक ने लंबी अवधि तक कर्तव्य से स्वैच्छिक अनुपस्थित रहने पर शुक्रवार को आदेश जारी कर जिला चित्तौड़गढ़ के एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त किया है।।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2021 में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती कीर्तिध्वज सिंह झाला पुलिस जैसे अनुशासित महकमें में पदस्थापित होकर काफी लंबे समय से स्वेच्छा से अनुपस्थित रह रहा था, जिसकी परिवीक्षा/प्रशिक्षण अवधि भी पूर्ण नहीं हुई थी।
उदयपुर जिले के मंडुथल पोस्ट महूडा थाना घासा तहसील मावली निवासी कांस्टेबल कीर्तिध्वज सिंह झाला पुत्र गोवेर्धन सिंह झाला पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में पदस्थापित होकर लगातार अनुपस्थित रह रहा था। जिसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सेवा पर उपस्थित होने हेतु कई बार नोटिस जारी किया गया। किंतु कॉन्स्टेबल लगातार अनुपस्थित रहा।
जांच में कॉन्स्टेबल के विरुद्ध लगातार अनुपस्थित रहने एवं बेसिक प्रशिक्षण में भी सम्मिलित नहीं होने के मामले में दोषी पाए जाने पर विभागीय अनुशाश्नात्मक कार्यवाही करते हुए कांस्टेबल कीर्तिध्वज सिंह झाला को शुक्रवार को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है।