जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित फ्लैगशिप योजना का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन करे- जिला कलक्टर।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने बीसीएमओ तथा चिकित्सकां को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राजकीय एंव निजी चिकित्सालयो के द्वारा बुक किये गये क्लेम एंव भर्ती किये गये मरीजो की समीक्षा करते हुए स्पेशलिस्ट सेवाओ के केस अधिक पंजीकृत करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए की चिकित्सा संस्थानों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जाए, दैनिक रिपोर्ट जिला स्तर को भिजवायी जाएं। उन्होने सीएचसी कपासन एवं भदेसर द्वारा संस्थान में दवा उपलब्ध होने बाद भी पोर्टल पर नोट अविलम्ब ईन्द्राज किये जाने से जांच एवं सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। एमएनडीवाई में पर्चीयो के कम ईन्द्राज की प्रगति को सुधार करने एवं निशुल्क जांच योजना में जांचो को बढ़ाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। सीएचसी बोहेड़ा, काटुन्दा, पारसोली पर जांचे कम हो रही है, जिसे गंभीर लेते हुए बीसीएमओ को सुधार के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न गति विधियो की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समीक्षा की गई। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र शर्मा द्वारा खण्डवार परिवार नियोजन गतिविधियों की समीक्षा कर कम प्रगति के चलते आवश्यक सुधार के निर्देश प्रदान किये। शक्ति दिवस की रिपोर्ट गुगल शीट एवं पोर्टल पर किये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये।
बैठक में समस्त बीसीएमओं, प्रभारी-सीएचसी एवं बीपीएम, संजना अग्रवाल, डीएनओ, खुशवंत कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी, अविनाश उपाध्याय, अनिल शर्मा यूपीएम, राजेन्द्र कुमार खटीक, एसओ, शफीक इकबाल शेख, देवीलाल भील, सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित थे।