कन्या महाविद्यालय भवन के उद्घाटन समारोह में बोले राज्यमंत्री जाडावत:नारियां पढ़ लिखकर विद्वान बनेगी तो दो वंशों का कल्याण करेगी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिले के बस्सी कस्बे में विजयपुर मोड पर स्थित 4.50 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित कन्या महाविद्यालय भवन का उद्घाटन कृषि महाविद्यालय का एवं 35 करोड़ की लागत वाली 2 सड़को का शिलान्यास राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर एक आम सभा का आयोजन हुआ।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सौरव कोठारी ने बताया कि आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, अध्यक्षता पूर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह, विशिष्ट अतिथि चित्तौड़गढ़ नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा,ग्रामीण प्रदेश सचिव रणजीत लोट,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट,चित्तौड़गढ़ शहर अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी, विजयपुर मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, अतिथियों का स्वागत बस्सी नगर अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, राधेश्याम खटीक,सौरभ कोठारी, ओमप्रकाश तेली, सिराजुद्दीन बरकाती अहमद हुसैन मंसूरी आदि ग्राम वासियों ने मेवाड़ी परंपरा के अनुसार पगड़ी बंधवा कर माल्यार्पण किया गया।
राज्य मंत्री अपना उद्बोधन देते हुए बताया की बस्सी में कन्या में महाविद्यालय होना क्षेत्र वासियों के लिए बड़े गौरव की बात है चित्तौड़गढ़ में कन्या महाविद्यालय खुलवाने के लिए कई वर्षों तक पापड़ बेलने पड़े तब खुला बस्सी में कमांड क्षेत्र के लोगों की मांग आने पर अशोक गहलोत ने कन्या महाविद्यालय कृषि महाविद्यालय, रावत चुंडा, पैनोरमा, महात्मा गांधी विद्यालय नेहरू के सुदृढ़ीकरण करने के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोसुंडा में महाविद्यालय, सावा में आईटीआई कॉलेज, विजयपुर में आईटीआई कॉलेज, सेमलपुरा में सीएससी स्वास्थ्य केंद्र, सड़कों का निर्माण, ग्रामीण उप अधीक्षक कार्यालय, विधि महाविद्यालय इतने करे गहलोत सरकार ने चित्तौड़ विधानसभा को सौगात दे दी भाजपा सरकार 15 साल में भी इनका मुकाबला करके दिखाएं यह जो विकास हुए हैं युवाओं के लिए पीडियो तक स्थाई शिक्षा तकनीकी शिक्षा किसानों के खेतों में नेहरू से पानी पहुंचाने की व्यवस्था आने वाली कोई सरकार गहलोत सरकार का मुकाबला नहीं कर सकती इस कार्यक्रम में 2 दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
राज्यमंत्री बोले मैं लोगों को शराब की बोतल व नोट देकर वोट लेने वाला नहीं, मैं जनता को धरातल पर विकास दिखाकर मन से वोट मांगने आया हूं दो बार चुनाव में हारने के बाद भी मुख्यमंत्री गहलोत ने मेरे को विश्वासपात्र समझकर राज्यमंत्री बनाया इसका श्रेय चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को है मैं तो शरीर में जब तक प्राण रहेंगे आपकी निश्वार्थ सेवा करता रहूंगा।
इस अवसर पर शिव प्रकाश मूंदड़ा सौरभ कोठारी कचरू सुथार राजेन्द्र प्रसाद कोठारी कोमल खटीक सिराजुद्दीन बरकाती आबिद लादू लाल धाकड़ राजू भारती मिठूलाल मीणा रामजी धाकड़ विनोद धोबी संजय साहू मनीष सोनी रतन भोई मानवेन्द्र सिंह रजत बड़वा सलीम जगदीश पायक सनी राइवाल शीतल नामधरानी गोपाल पाराशर नारायण भोई मुकेश रेगर रमजान राध्येश्याम खटीक धर्मु तेली गोविंद चौधरी देवीलाल जाट प्रहलाद लड्ढा लादू लाल धाकड़ राजकुमार बैरागी चेतन राठौड़ देवेन्द्र सिंह शिवम त्रिपाठी किशन सुथार महावीर उपाध्याय किशन बैरवा सहित हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे।