Invalid slider ID or alias.

जिला कलक्टर ने ली विसी के माध्यम से अधिकारियों की बैठक अन्नपूर्णा फूड पैकेट एवं स्मार्ट फोन योजना के संबंध में दिए अधिकारियों के निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने शुक्रवार सायं डीओआईटी के विसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जिले के उपखंड अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
जिला कलक्टर ने वीसी में भूमि सम परिवर्तन, भूमि आवंटन के प्रकरणों, उप स्वास्थ्य केंद्र, पशु स्वास्थ्य केंद्र, जेजेएम, स्कूल बिल्डिंग, बकाया नामांतरण की समीक्षा, ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के वीडियो फोटोग्राफ्स एवं ई-शपथ अपलोड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, एनएचएआई के भूमि अवाप्ति, एवं नामांतरण इश्यू, डीएमएफटी कार्यों की समीक्षा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, एसएसआर प्रगति की समीक्षा सहित पेंशन के सत्यापन की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं स्कूल भवनों में बकाया पदों के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने बैठक के एजेंडे पर उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदारों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं वी.सी. के माध्यम से सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े।

Don`t copy text!