वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनोपपुरा में आजादी का अमृत महोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। आज़ादी के 75 वर्ष होने पर देश भर में ग्राम पंचायत स्तर पर मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव के मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी को नमन एवं वीरों के वंदन का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायत अनोपपुरा की तरफ शहीदों को याद किया। विद्यालय के प्रिंसिपल दली चंद बेरवा ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज से करवाई। इस शुभावसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपसरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर लाल जाट द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मिट्टी के कलश में सभी गणमान्य द्वारा यहाँ की पवित्र मिट्टी भरकर उसे देश की राजधानी दिल्ली पहुचाने के आह्वान की पालना की गई। विद्यालय के बालको के द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र चेतना से सम्बंधित रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।
इस कार्यक्रम में सभी बालको, अध्यापकों, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक मुठी मिट्टी की शपथ लेकर देश को सन 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की, देश के नवनिर्माण में भागीदार बनने, देश के रक्षा करने वालों के सम्मान की शपथ ली। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश सोनी व्याख्याता संजय सुखवाल मुरली मनोहर वैष्णव प्रवीण कोदली उदय राम जाट बद्रीलाल जाट उमा मैडम किशन लाल कुमावत लोकेश सालवी सेवानिवृत्त अध्यापक किशन लाल जाट संजय जाट रतन जाट प्रभु लाल गाडरी मोहन गाडरी स्थानीय आमजन, महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसी प्रकार भोपाल सागर तहसील के सभी ग्राम पंचायत विद्यालयों में अमृत उत्सव मनाया गया।