वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव, प्रमुख शासन सचिव वैभव गैलरीया से मुलाकात कर शीघ्र टेंडर कर स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया, जिसके टेंडर कर अंकिता कंस्ट्रक्शन के नाम 8 करोड़ 99 लाख रुपए के कार्यादेश जारी हो गए है। राज्यमंत्री ने बताया की उक्त सड़क केली कनेरा विजयपुर बस्सी साडास आम्बा होते हुए बजट घोषणा में स्वीकृत सड़क 30 किलोमीटर लंबी है।
चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सोनगरो की खेड़ी से नेगडिया लक्ष्मीपुरा सोनगर जयसिंहपूरा मेघपुरा तक की 12 किलोमीटर सड़क के लिए 6 करोड़ की राशि का कार्यादेश रसाल कंस्ट्रक्शन के नाम जारी कर दिया गया है इन नवनिर्मित सड़कों का शीघ्र निर्माण होगा करीब दर्जनो गांवों की दूरियां कम होगी। क्षेत्र में इन सड़कों की स्वीकृती के बाद लाभान्वित होने वाले गांवों के लोगों में खुशियां नजर आ रही है विभाग द्वारा स्वीकृत बजट से जल्द ही क्षेत्र के मुख्य कच्चे मार्गों व टूटी सड़कों का नवीनीकरण होने से राहत मिलेगी।