Invalid slider ID or alias.

पारितोषिक वितरण के साथ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण में गुरुवार को हुआ।
विद्यालय के वाईस प्रिंसीपल डॉक्टर हीरा लाल लुहार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान चारण रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह सिसोदिया ने की।विशिष्ट अतिथि उपसरपंच आईदानगढ़वी, सीपी चारण, पीटीएम अध्यक्ष देवकरणदान चारण, बगदीराम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा, देवीदान चारण, भामाशाह नारायण गिरी गोस्वामी, मोहनदान चारण ,गोवर्धन दान चारण, हेमंत दान चारण,देवीदान डेविड, भागीरथदान अटल, हरि प्रकाश चारण, प्रभु दान चारण रहे।
वरिष्ठ लिपिक हरिकिशन अहीर, लिपिक राजूलाल मीणा ने बताया कि आगंतुक अतिथियों का स्वागत मंगलतिलक व ऊपरणा द्वारा श्यामसुंदर झंवर,योगेश कड़ेला, अब्दुल सत्तार,नवनीत गहलोत, दिनेश जोशी ने किया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में लता, कृष्णा, शारदा, स्नेहा, मैना ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन खेल सह निर्णायक शाशि लोकेश कुमार भट्ट ने प्रस्तुत किया।स्वागत उद्बोधन पीईईओ रवींद्रसिंह सिसोदिया ने दिया।समापन की घोषणा सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण ने की।ध्वजावतरण के बाद ध्वज कार्यक्रम संयोजक को सौंपा।अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान से समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हीरालाल लुहार ने किया। आभार खेल संयोजक सिसोदिया ने जताया।

Don`t copy text!