वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविरों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चित्तौडग़ढ़ विधानसभा कि 1000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिका का सम्मान समारोह 13 अगस्त रविवार को इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के द्वारा आयोजित किया जाएगा।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की यह कार्यक्रम राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर पियूष सामरिया की अति विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा जिसमे अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधी मोजूद रहेंगे। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र एवं नगर परिषद के वार्ड स्तर पर महंगाई राहत शिविरों में पंजीयन के लिए घर घर जाकर आमजन को प्रोत्साहित करने हेतु योजना का प्रचार प्रसार कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 1000 आंगनवाड़ी वर्कर्स को 13 अगस्त को कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति, नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।