Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-मेरी माटी मेरा देश अभियान में युवाओं ने किया सहयोग हर गांव में हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत सभी ग्राम स्तर पर की गयी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम एक जनभागीदारी से होने वाला अभियान है। यह कार्यक्रम संपूर्ण देश के प्रत्येक गांव, ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक होगा। इस अभियान में प्रत्येक गांव, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियां जिसमें वसुधा वंदन के अंतर्गत 75 स्थानीय पौधों से अमृत वाटिका का निर्माण, शिलाफलक की स्थापना, वीरो का वंदन, पंच प्रण की शपथ, ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान आदि का आयोजन होगा। इसी के साथ माटी को नमन के तहत समस्त ग्राम स्तर से ग्राम पंचायत पर, ग्राम पंचायत से ब्लॉक पर मिट्टी के कलश लाए जायेंगे जो ब्लॉक स्तर से दिल्ली जाएंगे।
जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया की मेरी माटी मेरा देश अभियान में जिले के समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक की समीक्षा बैठक लेकर ग्राम स्तर पर युवाओं के सहयोग की रिपोर्ट ली गयी साथ ही निर्देशित किया गया की समस्त ग्राम पंचायत पर युवा मंडल एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में यथासंभव सहयोग करे। युवा स्वयंसेवको ने बताया की मेरी माटी मेरा देश अभियान में ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वयं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Don`t copy text!