वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।विशाल कावड़ यात्रा मंगलेश्वर महादेव मातृ कुंडिया से सोमवार को प्रातः प्रारम्भ होकर शनिमहाराज मन्दिर जाशमा मंगरा पर पहुंची कावड़ यात्रा मातृकुंडिया से प्रारंभ होकर रास्ते मेंसूरजपुरा, सेजकरिया, भगवानपुरा एवं जाशमा में कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान रास्ते मे अखाड़ा प्रदशर्न, स्वागत ,डीजे, ध्वज तिरंगा, पताका, पतासे, डमरू, शंख, ढोल के साथ जयकारे के साथ चल रहे थे। जिसमे भक्ति और श्रद्धा के साथ भगवान का जलाभिषेक ,पूजन आरती बड़े ही आनन्द भक्ति भाव के साथ की गई। सभी मोहल्ले में कावड़ यात्रियों की फूल वर्षा ,जल पान व्यवस्था आदि भव्य स्वागत किया गया। बस स्टैंड पर घरों की छतों पर खड़े होकर एवं जेसीबी पर खड़े होकर पुष्प वर्षा की। बाद में सभी कावड़ियों सहित ग्राम वासी शनिदेव मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर मंगरा पर पहुंचे जहां मंदिर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूजा अर्चना आरती के बाद महाप्रसाद लिया गया। इस कावड़ यात्रा मैं आसपास के मेवदा, अनोपपुरा, कान्हा खेड़ा, जाशमा, काबरा उसरोल पंचायत क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित हुए। श्रावण मास एक विशेष भक्ति का योग ले कर आया इस विषम परिस्थितियों की विषम वेला में विश्व शांति ,जन कल्याण, आत्म कल्याण ,सब को सद बुद्धि सब का उज्वल भविष्य, सब मानव में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण, भारतीय संस्क्रति के पुनः जागरण हेतु ,हिन्दू धर्म संस्क्रति को बच्चाने हेतु अपना कावड़ यात्रा निकली।