वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विगत कुछ समय से चित्तौड़गढ़ शहर में हो रही कार चोरियों की वारदात को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार चोरियों पर रोकथम एवं चोरी गये वाहनों की शीघ्र बरामदगी की मांग की गई।
दिये गये ज्ञापन में बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर में वर्तमान में चार पहिया वाहनों की चोरी में बढ़ोतरी हुई है। वाहन चोरी का ग्रुप सक्रिय होने की आशंका जताते हुए हाल ही में नगरपालिका काॅलोनी से राजेश बड़गुर्जर की मारूति इको, प्रतापनगर से मुकेश जयसिंघानी की पीकअप, गांधीनगर से शुभम नाहर, नवरतन जीनगर की मारूति इको, कृष्णानगर से बाबु भाई की टवेरा, कुम्भानगर के योगेश असनानी की मारूति इको, राणा सांगा बाजार से नरेन्द्र कुमार ईनाणी की मारूति इको की जानकारी देते हुए वाहन मालिकों की परेशानी एवं आर्थिक नुकसान से अवगत कराया। इसके साथ ही अन्य कई वाहनों को चोरों द्वारा निशाना बनाये जाने के बारे में बताया। सख्त कार्यवाही के अभाव में चोरों के बुलन्द हौंसले एवं खुलेआम वारदातों को अंजाम दिये जाने की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।