Invalid slider ID or alias.

घटियावली में 6 करोड़ से ज्यादा की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुए गाँवो मे हो रहें ऐतिहासिक विकास: राज्यमंत्री जाडावत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।घटियावली ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
घटियावली के सुभाष मार्केट में आयोजित समारोह में राज्यमंत्री जाड़ावत ने घटियावली में हुए विकास कार्य एकलव्य ज्ञान केंद्र, खेल स्टेडियम, 8 सीसी रोड, सामुदायिक श्मशान विकास कार्य, तीन पुलिया निर्माण कार्य , कचरा संग्रहण केंद्र , सामुदायिक शौचालय, नवीन महात्मा गांधी विद्यालय, चित्तौड़ खेड़ा हाईवे से घटियावली तक सड़क आदि का उद्घाटन किया। इसी तरह महात्मा गांधी स्कूल में दो कक्षा कक्ष में बरामदा, बालिका स्कूल में दो कक्षा कक्ष, सामुदायिक भवन, तेजाजी बावजी के खुला बरामदा निर्माण कार्य, घटियावली से राजपुरिया तक दो करोड़ 25 लाख की सड़क आदि विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रत्येक पंचायत में इस बार ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। विकास कार्यों के साथ-साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर कांग्रेस सरकार ने आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया है।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की समारोह के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, बिजयपुर मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, घटियावली सरपंच यशोदा देवी कुमावत, पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत, गिलुण्ड सरपंच प्रतिनिधि हुक्मीचंद चोपड़ा, नेतावल गढ़ पाछली सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह राणावत, अनिल सोमानी, घटियावली खेड़ा ग्राम अध्यक्ष रामनारायण धाकड़, घटियावली ग्राम अध्यक्ष यशवंत रावल, सूर्यवीर सिंह शक्तावत, राजू सोमानी, दिनेश गाडरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन घटियावली पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शक्तावत ने किया।

Don`t copy text!