Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-खुले कुएं में गिरने से गोवंश की मौत।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाईमाधोपुर।जिला गंगापुर सिटी बनने में समय नहीं लगा परंतु नगर के सभी खुले हुए एवं खुले हुए नाले नगर में एवं आसपास के क्षेत्रों में विचरण करने वाले गोवंश एवं रहने वाले नागरिकों के लिए खतरा बना हुआ है आए दिन खुले कुओं में एवं खुले नालों में गिरकर गोवंश काल का ग्रास बन रहा है गौ सेवा समिति गंगापुर सिटी के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि खुले नाले एवं खुले हुए कुए भी वर्षा के मौसम में लबालब भर जाने के कारण आम नागरिकों के गिरने से चोटिल हो रहा है और दुर्घटना का शिकार बन रहा है नगर परिषद क्षेत्र होने पर स्थानीय प्रशासन को समिति के द्वारा कई बार अवगत कराया गया किंतु ना तो नगर परिषद ने किसी भी प्रकार का कोई एक्शन लिया और ना ही स्थानीय प्रशासन की इस ओर ध्यान है आए दिन गोवंश मृत्यु का शिकार हो रही है खुले हुए नालों से वृद्ध एवं बच्चों का निकलना मुश्किल हो रहा है आज दोपहर स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर की महू कला दूधेश्वर रोड स्थित है खुले हुए हुए में गोवंश गिरने की सूचना मिलने पर गो सेवक गोविंद नारायण शर्मा अपनी गौ सेवा समिति की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खुले हुए हुए में से गोवंश को बाहर निकाला गॉगल्स को गिरे हुए काफी समय होने के कारण गोवंश को बचा नहीं पाए और वह मृत्यु का शिकार हो गया हमारी जिला प्रशासन से सभी गौ सेवकों की मांग है कि जल्द से जल्द शहर के आसपास के खुले हुए नाले एवं खुले हुए कुओं को जल्द से जल्द जाल के द्वारा ढका जाए या उन्हें बंद किया जाए अन्यथा यह सिलसिला बरकरार रहेगा वह सेवकों में बहुत रोष है जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए अन्यथा स्थानीय प्रशासन को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा सभी को भक्त मिलकर बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी जय गौ माता की।

Don`t copy text!