Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक खेल।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

निंबाहेड़ा।निकटवर्ती बडोली माधोसिंह के हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का विधिवत झंडारोहण द्वारा उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी सचिव एडवोकेट लक्ष्मण सिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में एवम उपसरपंच शंभुलाल कुमावत की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि नारायणलाल डांगी संगरिया नन्दलाल डांगी, हीरालाल बोहरा उदयलाल भील, रतन लाल भील की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में विद्यार्थियों के साथ ही साथ युवाओं, बड़े बुजुर्गों और महिलाओं ने भी विशेष रूप से भाग लिया।
टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक भेरूलाल जाट थे तथा तकनीकी विशेषज्ञ विनोद कुमार यादव थे।
अतिथियों का स्वागत शिक्षकों द्वारा किया गया और आभार व्यक्त राधेश्याम ठरना उपाचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन वाजिद अली किया गया।
इस अवसर पर अनोखी लाल भट्ट, रामेश्वर लाल जी भट्ट, रामनारायण ब्राह्मण ,सुरेश बोहरा, बलवंत बोहरा, सुरेश धाकड़, गोपाल धाकड़, भरत धाकड़, रामेश्वर शर्मा, वेणीराम डांगी। प्रह्लाद सिंह महावीर जैन मधुलाल डांगी, अजय पाल सिंह भरत धाकड़ गणेश लाल बलाई प्रभु लाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!