Invalid slider ID or alias.

ग्राम पंचायत भूपालसागर में राजीव गांधी ओलंपिक खेलो का हुआ शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा।राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ दिनांक शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालसागर मे उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिस की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या चेतना सारंगदेवोत ने की। मुख्य अतिथि राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय प्रधानाचार्य दत्तात्रेय चाष्टा एवं विशिष्ट ‌अतिथि चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ओलंपिक खेल सुपर विजन हर्षिता सोनी रहें।
इस समारोह के संचालक वरिष्ठ शारारिक शिक्षक रतनलाल खटीक ने बताया कि ग्राम पंचायत भूपाल सागर मे भाग लेने वाले खिलाडियों की संख्या 230 एवं खेल क्रमशः टेनिस, क्रिकेट कबड्डी ,बॉलीबोल, फुटबॉल, खो-खो,रस्साकसी, इत्यादि खेलो का आयोजन स्थानीय विद्यालय के मैदान पर आरंभ किये गये।
सभी खिलाडियों को खेल भावना की शपथ उद्घाटन समारोह के मंचासीन अतिथियों द्वारा दिलाई गई।
इस ओलंपिक में निर्णायक मंडल में नितिन खारोल , विजय रेगर, धर्मराज, नाथू लाल मीणा, प्रेम शंकर ,अमर सिंह चुंडावत, प्रकाश सोनी, इस आयोजन में उपाचार्य किशनलाल गाडरी, गणपत लाल अग्रवाल, बाबूलाल गाडरी, शंकर लाल तेली, व्याख्यता सत्यनारायण मीणा हुकुम सिंह चौहान हीरामणि मोगरा दिनेश कुमार नागर डॉ मदनलाल मेघवाल ममता मीणा पंकज विजय वर्गीय, राजमल मोची, दुर्गेश कोदली, सीमा शर्मा, द्रोपती सेन, मनीष सालवी श्रीकांत पटवा, केसर देवी संपत लाल आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!