Invalid slider ID or alias.

उदयपुर-विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़।गोगुन्दा@ श्री भंवर सिंह सिसोदिया।

गोगुंदा। सायरा पंचायत समिति के ढूंढी ग्राम पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आईपी ग्लोबल लिमिटेड के सयुक्त तत्त्वधान में विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह, प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह प्रताप 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को दृढ़तापूर्वक एकसाथ करने का समर्थन देता है साथ ही मां का दुध बच्चे के लिए प्राकृतिक टिका होता है जो बच्चे के जन्म के एक घण्टे में पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाना जरूरी है क्योंकि ये दुध बच्चे मे रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है जिससे बच्चे को रोग से लड़ने की ताकत मिलती हैं साथ ही माँ के दूध में बच्चे के लिए आवश्यक प्रोटीन, वसा, कैलोरी, लैक्टोज, विटामिन, लोहा, खनिज, पानी और एंजाइम पर्याप्त मात्रा में होते है।
माँ का दूध पचाने में त्वरित और आसान होता है।
यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जो कि भविष्य में उसे कई तरह के संक्रमणों से सुरक्षित करता है।
यह बच्चे के मस्तिष्क के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।कार्यक्रम में ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर योगेश मेनारिया,कार्यकर्ता भावना नागदा,दुर्गा सोनी,शांता सेन, कल्पना श्रीमाली, लीलादेवी रूपा बाई, आशा भारती श्रीमाली सहायाका अंबा बाई ने मिलकर रंगो के माध्यम से रंगोली पोस्टर,एवं बच्चो के पोषाहार बना कर केसे खिलाए उसके बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की ओर गर्भवती धात्री महिलाओ व सासु मां और छोटे बच्चो ने भाग लिया साथ में बताया कि अपने गांव के आस में लोग को समुदाय में भी जागरूक करने के बारे में बताया।

Don`t copy text!