Invalid slider ID or alias.

डांगी पटेल समाज चित्तौड़गढ़ ने सरदार पटेल बोर्ड गठन हेतु सीएम के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।डांगी पटेल युवा जागृति संस्थान के नेतृत्व में डांगी पटेल समाज के युवाओं और समाजजन ने डांगी, पटेल, पाटीदार समाज के उत्थान हेतु शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संस्थान के ज़िला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने बताया कि सरदार पटेल बोर्ड के गठन हेतु चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, उपजिलाप्रमुख भूपेंद्र सिंह सोलंकी, जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष भेरू लाल जाट, कपासन विधायक प्रत्याशी आनंदीराम खटीक, एआईसीसी सदस्य ललित बोरीवाल, लांगच सरपंच शांति लाल डांगी आदि राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर कल्याण बोर्ड की मांग की। डांगी समाज का मुख्य कार्य कृषि, एवम पशुपालन हैं चित्तौड़गढ़ व निंबाहेड़ा के आसपास में इसकी जमीनें प्लांट, फैक्ट्रियों में चली गई इस समाज के कई युवा व समाजजन बेरोजगार हो गए इसलिए सरकार से इस बोर्ड की मांग कर रहे हैं।
रतन डांगी ने कहा कि डांगी समाज को जिला मुख्यालय पर भूमि अभी आवंटन नहीं हुई है हम सरकार और जनप्रतिनिधियो से इसकी मांग करते हैं,गोटू लाल तेजपुरा ने कहा कि कल्याण बोर्ड के गठन के बाद समाज का राजनीतिक, शैक्षिणिक व व्यापारिक स्तर में सुधार होगा।
ज्ञापन के मौके पर डांगी पटेल जागृति संस्थान के जिला अध्यक्ष नटवर डांगी, महामंत्री कैलाश डांगी, शांतिलाल डांगी, डांगी समाज कोषाध्यक्ष उदय राम डांगी, भारतीय सेना के सूबेदार मेजर होनेरी कैप्टन गोटूलाल तेजपुरा, कांग्रेस के खेत मजदूर संघ के शांतिलाल, जिलाध्यक्ष शांति लाल, लांगच सरपंच शांतिलाल, लांगच जीएसएस वयस्थापक डालचंद, देवरी जीएसएस व्यवस्थापक नंदराम डांगी, देवरी सरपंच प्रतिनिधि मगनीराम, खेल मंत्री मगनीराम, भंवर लाल, बृजेश पटेल, संगठन मंत्री हीरालाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश, उपाध्यक्ष राजमल, पप्पू अमराना, सुरेश सोमावास, जसराज, गंगाराम, घासीराम, पप्पू आछोड़ा, रामचंद्र, रमेश, दिलीप, लक्ष्मण तेजपुरा, राधेश्याम अमराना, शंभू लाल आदि पधादिकारी ओर समाजजन मौजुद थे।

Don`t copy text!