Invalid slider ID or alias.

पंचायत राज संस्थाओं के उप चुनाव मे मतदान दिवस के दिन 20 अगस्त को औद्योगिक/वाणिज्यक संस्थानों के श्रमिको को संवेतन अवकाश घोषित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव रिक्त होकर 20 अगस्त को मतदान होने जा रहे है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के भूपासागर, राशमी, भदेसर, निम्बाहेडा, बेगूं पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में चुनाव हेतु मतदान होने से 20 अगस्त को जिले के सभी औद्योगिक संस्थान/वाणिज्यक प्रतिष्ठानों आदि में सभी नियोजक अपने श्रमिको को संवेतनिक अवकाश घोषित किया है।
जिले के उपश्रम आयुक्त नवलराम डाँगी ने बताया कि राज्य के निर्वाचन आयोग तथा श्रम विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश की पालना में जिले के जिन-जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, उन क्षेत्रों मे निवास कर रहे कामगारों के मताधिकार की सुविधा हेतु मतदान 20 अगस्त को नियोजक अपने श्रमिकों को संवेतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Don`t copy text!