Invalid slider ID or alias.

बोहेड़ा में निकली भव्य कावड़ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया विधायक ओस्तवाल ने लिया भाग।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। सनातन संस्कृति एवं भगवान शिव की आराधना कृपादृष्टि हेतु बोहेड़ा गाँव के सेकड़ो भक्तों द्वारा शिवालय मंदिर से नालेश्वर महादेव मंदिर तक पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया।
यात्रा प्रातः 8.30 बजे शिवालय मंदिर से श्रीरामद्वारा पीठाधीश अनंतराम महाराज एवं पुजारी द्वारा भगवान शिव की आरती कर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कृष्णार्जुन पार्थभक्ति ने बताया कि ढोल – नगाड़े, गाजे बाजे के साथ महाकाल की सवारी, शिवलिंग रेवाण एवं 351 कावड़ एवं सैकडों भक्तों के साथ यात्रा आसावरा माताजी, भीयाणा, बांसी होते हुए पहाड़ियों के बीच नालेश्वर महादेव पहुँची। जहां कावड़ियों ने महादेव का जलाभिषेक के साथ महाआरती की।
आसावरा माता मंदिर ट्रस्ट सहित बोहेड़ा के ललित लड्ढ़ा, टीनू धींग, मालू परिवार, बांसी में रामचंद्र बसेर एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई। कावड़ यात्रा में महिला पुरुषों ने भजनों पर खूब झूमते नाचते हुए आनंद लिया।
कावड़ यात्रा में विधायक ललित ओस्तवाल, पूर्व विधायक गौतमदक, प्रधान नंदलाल मेनारिया, उपप्रधान रामचंद्र जोशी, हनुमंत सिंह बोहेड़ा, राकेश कोठारी, उत्सव भानावत, लक्ष्मीलाल दमावत, शंकरलाल पोरवाल, सिद्धार्थ तातेड, तुलसीराम शर्मा, बाबूलाल सिलावट, सरपंच गोपाल मालू, गोविंद सिंह चौहान सहित कावड़ यात्रा के कार्यकर्ता कृष्णार्जुन पार्थभक्ति, अनिल पोरवाल, राजेंद्र सिंह चौहान, सुरेश चौधरी, शिव नारायण जोशी, भूपेन्द्र भंडारी, कैलाश मालू, सुशील लड्ढ़ा, राकेश सोनी, श्रीधर शर्मा, टीना पोरवाल, तारालड्ढ़ा, रागिनी सुथार, दुर्गा गोस्वामी, गणेश ओझा, डूंगरसिंह राठौड़, प्रह्लाद पुष्करणा, अजय जाट, सतीश काबरा, रामनारायण जनवा, बाबूलाल पोरवाल, मनोज सोनी, अशोकवेद, सत्यनारायण जोशी, भूपेन्द्र नागदा, जीवन जोशी सहित सैकडों कार्यकर्ताओं एवं भक्तों ने भाग लिया।

Don`t copy text!