Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-अफीम किसान संघ बड़ीसादड़ी डूंगला ने अपनी मांगो को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। भाड़सोडा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।

चितौडगढ। जिलें के बड़ीसादड़ी मे गुरुवार को अफीम किसान संघ बड़ीसादड़ी डूंगला द्वारा प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री व सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के नाम उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत को सौंपा ज्ञापन।
बड़ीसादड़ी डूंगला के क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष शंभू लाल मेनारिया द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ज्ञापन को देने के लिए क्षेत्र के सभी किसान मेनारिया वाटिका बड़ीसादड़ी पर एकत्रित हुए।जहां से हजारों किसान पैदल मार्च व वाहन द्वारा उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पूरे मार्ग में किसानों द्वारा हाथ में बैनर, पोस्टर लिए नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पर पहुंचे।
किसान संघ आबकारी विभाग द्वारा 1500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों को मुआवजा देकर डोडे नष्ट करें, डोडा चूरा नष्ट करने की नीति जब तक जारी नहीं होगी, तब तक विभागीय देखरेख में डोड़ा नष्ट नहीं करेंगे आदि सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के समय क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष शंभू लाल मेनारिया, दुर्गेश जोशी डूंगला, रामनिवास धाकड़, मांगीलाल जाट, द्वारका प्रसाद सोनी, शंभू लाल धाकड़, हीरालाल जाट ,रामचंद्र डांगी, शंकर आहिर, प्रमोद मालू, पूर्व प्रधान शंकर सिंह रावत, रवि मेनारिया आदि सहित क्षेत्र के किसान युवा उपस्थित रहें।

Don`t copy text!