Invalid slider ID or alias.

अंगदान – जीवनदान महाअभियान का शुभारंभ राज्यस्तरीय समारोह में वीसी के माध्यम से जुड़े जिला कलक्टर सहित अधिकारी।

 

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा 3 अगस्त से 17 अगस्त तक अंगदान जीवनदान महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का शुभारम्भ गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। उन्होंने सभी को अंगदान करने की शपथ भी दिलवाई। राज्यस्तरीय समारोह में डीओआईटी के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलक्टर पीयूष समारिया सहित अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने अंगदान करवा चुके दिवंगत व्यक्तियों के परिवारजनों को सम्मानित तथा उनसे संवाद किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया तथा मोबाइल फूड टेस्टिंग यूनिट्स और 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अंगदान जीवनदान महाअभियान के पोस्टर का विमोचन किया तथा सभी को अंगदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, सीएमएचओ रामकेश गुर्जर, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, उपनिदेशक प्रवीण जैन सहित पुलिस, स्वास्थ्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने ली अंगदान करने की शपथ

भारतीय अंगदान दिवस पर जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में सेवारत अधिकारियों – कर्मचारियों ने अंगदान करने की शपथ ली।

Don`t copy text!