Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर।जिला कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व मे स्कूलों के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाओ को लेकर आज आठवें दिन धरना अनिश्चितकालीन लगातार चल रहा है आज ग्राम पंचायत नींदरडदा के सर्व समाज के ग्रामीणों ने स्कूल के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट भारी आक्रोश में पहुंचकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया लगातार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी प्रशासन अतिक्रमण को उठाने में लापरवाही बरत रहे हैं इस मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने धरने से नारेबाजी देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में किसान सभा जिला अध्यक्ष कानजी मीणा ने बताया कि जिले की संपूर्ण स्कूल कॉलेज छात्रावास वह सरकारी संपत्ति खेल मैदानों से असामाजिक तत्वों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर लगातार किसान सभा का धरना प्रदर्शन चल रहा है जिले में सभी जगह अतिक्रमण मुक्त हो आने वाले 5 अगस्त 2023 को ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के लिए स्कूलों में खेल मैदान नहीं बच रहे हैं सभी जगह अतिक्रमण कर लिया गया है इसलिए छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा आज जिले का सर्व समाज का छात्र-छात्रा मजदूर किसान इन मांगों को लेकर जिले में रोष व्याप्त है आगर जिले में इन मांगों पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो जिले में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में जिले में बहुत बड़ा आंदोलन होने की संभावना रहेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार और प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों के नाम किसान सभा जिला सचिव कालूराम मीणा किसान सभा ब्लॉक अध्यक्ष विजय राम मीणा जिला अध्यक्ष भरत लाल मीणा महिला फेडरेशन शबनम बानो रईस अहमद अंसारी पप्पू लाल किरोड़ी लाल मीणा सांवरा मीणा हेमराज मीणा कमलेश मीणा राम हरी मीणा आदि कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!