एसडीएम के निर्देश को नही माना कर्मचारियों ने पुराने आर्युवेदिक हॉस्पिटल मे पड़ी गंदगी से फैल सकती है मौसमी बीमारी।
वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के मध्य खंडहर पडे आयुर्वेदिक औषधालय में लंबे समय से पड़ी गंदगी कचरा को हटाने के लिए बिनोता में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों के प्रतिनिधि मण्डल ने शिविर प्रभारी रमेश सीरवी पुनाड़िया को गंदगी हटाने के लिए पत्र सौपा था, एसडीएम ने मौके पर उपस्थित कर्मचारीयों को आठ दिन के अंदर पुराने आर्युवेदिक औषधालय में पड़े कचरे गंदगी को हटाने के लिए मौखिक आदेश दिया था लेकिन दो माह बाद भी अभी तक गंदगी नही हटाई गई, इससे लगता है एसडीएम के आदेश की पालना करना कर्मचारियों ने उचित नही समझा, वही बारिश के कारण पड़ा कचरा गंदगी से दुर्गंध बदबू आ रही है मोहल्ले में मौसमी बीमारी फेल सकती है ग्रामीणों का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा शिविर प्रभारी की बात को जिम्मेदार कर्मचारी अनदेखी कर दे तो आम जनता की समस्याओं का समाधान हो पाना सम्भव नही है, इसे लेकर क्षेत्रवासियो मे भी रोष व्याप्त है।