Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-गंगेश्वर महादेव की धरा पर उमड़ा जनसैलाब क्षेत्र मे बनने वाली 39 किलोमीटर लम्बी सड़क का मंत्री आंजना ने किया शिलान्यास।

 

वीरधरा न्यूज़। बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।

प्रतापगढ़।सहकारिता मंत्री आंजना की उपस्थिति व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल बैठक मे क्षेत्र के गांव बम्बोरी प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा मे 23.17 करोड़ की लागत से बनने वाली 39 किलोमीटर लम्बी सड़क जो लुहारिया चित्तोड़गढ़ से मोवाई प्रतापगढ़ तक बनने वाली सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क मार्ग मंशापूर्ण महादेव लुहारिया से गंगेश्वर महादेव बंबोरी, हड़मतिया जागीर, ननामा की भागल, गजपुरा, बसेडा, खेड़ीआर्य नगर,हड़मतिया कुण्डाल, जीवनपुरा, सेमरथली, अचलपुरा, घाटी वाले बालाजी, भंवर माता,ढावटा से होते हुए मोवाई तक बनेगी।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस कहने की नहीं काम करने की राजनीति करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि 39 किलोमीटर बनने वाली इस सड़क पर छोटी सादड़ी क्षेत्र के 3 प्रसिद्ध तीर्थ स्थल व एक चित्तौड़गढ़ जिले का प्रमुख तीर्थ स्थल जुड़ने से भक्तों के लिए भी खुशखबरी है। जिसमें घाटी वाले बालाजी, शक्तिपीठ भंवर माता, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गंगेश्वर महादेव बम्बोरी व मंशापूर्ण महादेव के प्रमुख दार्शनिक स्थल शामिल है।कार्यक्रम में पूर्व प्रधान छोटी सादड़ी मनोहरलाल आंजना, उपप्रधान विक्रम आंजना, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जाट, छोटीसादडी नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा मुस्तफा बोहरा,नगरपालिका उपाध्यक्ष सीमा मनीष उपाध्याय, पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा बसेड़ा, जीएसएस अध्यक्ष घनश्याम आंजना, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा, केवीएस अध्यक्ष श्यामसुंदर धाकड़, संगठन महामंत्री नंदकिशोर गमोर, सरपंच प्रतिनिधि भेरूलाल मीणा बंबोरी, सरपंच प्रतिनिधि उदय लाल मीणा हडमटिया जागीर, गंगेश्वर सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश भराड़िया सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच संचालक अनिल धाकड़ ने किया। कार्यक्रम के पश्चात भक्तों ने गंगेश्वर महादेव के दर्शन कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

ज्ञापन सौंपा लाइन हटाने की मांग

ग्रामवासियो ने ज्ञापन सौंपकर आबादी क्षेत्र बंबोरी निम्बाहेड़ा रोड रेगर बस्ती में बंद पड़ी 33 केवी लाइन हटाने की मांग भी की। ज्ञापन में बताया कि लाइन काफी पुरानी हो चुकी है, काफी समय से बंद की पड़ी है लेकिन कभी अचानक या भूलवश चालू हो जाए तो हादसे की आशंका है। जिस को हटाने की मांग की।

Don`t copy text!