Invalid slider ID or alias.

कृषि वैज्ञानिको ने किया शम्भूपुरा क्षैत्र का दौरा, मक्का फसल में दिखा फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडगढ@डेस्क।

चित्तौडगढ।जिले के जालमपुरा, अरनियापंथ, शंभूपुरा, बागुंड एवं भादसौडा मे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र जयपुर एवं कृषि विभाग चित्तौडगढ की संयुक्त टीम ने क्षैत्र भ्रमण के दौरान मक्का फसल में फाल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप देखा जो कि कहीं-कहीं आर्थिक नुकसान स्तर से कम पाया गया तथा कुछ किसानों के यहां आर्थिक नुकसान स्तर से ज्यादा पाया गया।
क्षैत्र भ्रमण वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्रीराम डिडेल, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्योराम एवं जगदीश यादव, उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट, कृषि अधिकारी, ज्योति प्रकाश सिरोया, सहायक कृषि अधिकारी भादसौडा कन्हैयालाल जाट, कृषि पर्यवेक्षक सुनील शर्मा एवं माया मीणा ने लाल सिंह जाट, शंकर लाल जाट ग्राम जालमपुरा, भगवती प्रसाद पुरोहित ग्राम अरनियापंथ, वरदीचंद डांगी एवं बंशी लाल डांगी ग्राम शंभूपुरा के यहां मक्का फसल मे फाल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप पाया गया।
यह कीट बहु फसली कीट है। इस कीट के प्रभावी नियंत्रण हेतु इमामेक्टिन बैंजोएट 5% एसजी 200 ग्राम या क्लोरेन्ट्रानीलीप्रोल 18.5% एससी 150 मिली या स्पाइनोसेड 45% एससी 165 मिली प्रति हैक्टेयर की दर से घोल बना कर छिडकाव करें एवं आवश्यकता पडने पर पुनः 15 दिन पश्चात छिडकाव करें। इस हेतु अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र में कार्यरत सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क करें।

Don`t copy text!