वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।एनएसयूआई से छात्र नेता मनोज धाकड़ ने बताया कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कविश शर्मा के निर्देशानुसार जब से प्रवेश प्रक्रिया चालू हुई है, दूर दराज़ से किसान परिवार से आए छात्र छात्राओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाकर छात्र हितों में कार्य किया जा रहा है, इस क्रम में एनएसयूआई के पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर दीपक सिंह राठौड़ ने भी पहूचकर हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद की।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ प्रत्याशी विष्णु मेगवाल कोमल राणावत इरफान खान प्रकाश गाडरी, शिवलाल जाट विष्णु आचार्य विपिन जाट राहुल जाट विजय भाटी नाई, अंकुश आदिवाल, खूमेंध्र गुर्जर, शुभम शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक व्यास, अरविंद जाट, गोविन्द गोस्वामी, सुगना धाकड़, सरिता जाट, धर्मराज धाकड़, अमन धाकड़, अनिल धाकड़, अंकित गुर्जर, विकास धाकड़, महेश सुथार, द्वारखा धाकड, अनीश अटवाल आदि उपस्थित थे।