मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ हुए अत्याचार के विरोध में मीणा समाज ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौडग़ढ़।मीणा समाज विकास संस्था चित्तौड़गढ़ द्वारा रविवार दोपहर को कैलाश मीणा बोबलाखुर्द के नेतृत्व में मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ हुए अत्याचार को लेकर चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर चितौड़गढ़ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया एवं आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को मनाने को लेकर कलक्ट्रेट पार्क में संस्था अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता मे बैठक की गयी, जिसमें आगामी कार्यक्रम आदिवासी दिवस को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे गए एवं जिला मुख्यालय पर छात्रावास भूमि आवंटन हेतु विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में मुख्य वक्ता के रूप में मनोहर सिंह मीणा, एडवोकेट लोकेश कुमार मीणा, गणपत मीणा, गणेश मीणा दुवावा, संस्था कोषाध्यक्ष चमन मीणा, उदयलाल मीणा, सूरजमल मीणा दुवावा, दिनेश कुमार मीणा, कैलाश मीणा पचुण्डल आदि उपस्थित रहें।