वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान बाईक सवार से 11किलो 790 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर, बाईक के साथ जोधपुर जिले के दो आरोपियों को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल के निर्देशन एवं डीएसपी गंगरार भवानी सिंह के सुपरविजन में शुक्रवार को थानाधिकारी बिजयपुर धर्मराज मीणा उनि मय जाप्ता एएसआई सुरेश गिरी, हैड कानि. शंकरसिंह, कानि शोभागमल, रामधन, औकार व राजेन्द्र सिंह के साथ पालछा घाटा कनेरा रावत का तालाब जाने वाले पालछा तिराहे पर नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान कनेरा की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगे जिनको पकड़कर उनके कब्जे से नियमानुसार कार्यवाही कर मोटरसाईकिल पर कब्जे से मिले बैग से अवैध अफीम डोडाचूरा कुल 11 किलो 790 ग्राम बरामद किया गया एवं अफीम डोडाचूरा के परिवहन में काम मे ली गई मोटरसाईकिल जप्त की गई। कार्यवाही में दोनों आरोपी जोधपुर जिले के देवनगर, खारिया खंगार थाना बोरून्दा निवासी 30 वर्षीय मुलाराम पिता मोहनराम गुर्जर व 24 वर्षीय श्यामलाल पुत्र मूलाराम गुर्जर को गिरफतार किया गया।
मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना बिजयपुर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।