Invalid slider ID or alias.

माताजी का खेड़ा में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य सत्र आरम्भ।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार @ कमलेश सालवी।

गंगरार।वर्तमान समय में शिक्षकों की भूमिका काफी अहम होती जा रही है आज के समय में हमारी पीढ़ी पर इंटरनेट का जाल में फस कर दिशा भ्रम का शिकार हो रही है बच्चों में संस्कार निर्माण में मां के बाद गुरुजनों का ही स्थान आता है उक्त बात कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नारायण लाल गुर्जर ने माताजी का खेड़ा में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक सत्र आरंभ व पीठ के उद्घाटन सत्र बतौर मुख्य वक्ता के पद से संबोधित करते हुए कही गुर्जर ने कहा कि समाज से ही हर समस्या का समाधान संभव है बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देवें समारोह के मुख्य अतिथि भाग मल जाट ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विद्यालयों को क्रमोन्नत की के साथ-साथ कई योजनाएं चला रखी है शिक्षा को राष्ट्र का निर्माता भी माना जाता है अत या बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए इस अवसर पर संस्था प्रधान अशोक कोशिका की मांग पर खेल मैदान के समतलीकरण एवं चारदीवारी व विद्यालय परिसर में प्रार्थना स्थल पर फर्श लगवाने का आश्वासन दिया इससे पूर्व वापिस के अध्यक्ष सोहनलाल चौधरी एवं अशोक को चीता ने स्वागत उद्बोधन दिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र व्यास ने मारपीट की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चारों पर चर्चा कर मंथन किया जाना चाहिए साथ ही इसे अपने विद्यालय में भी लागू करना चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप में विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा मधुसूदन शर्मा, सरपंच गोवलिया सरपंच सुखराज सालवी,ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर जाट,प्रदेश अध्यक्ष अरविंद व्यास ने भी संबोधित किया समारोह का संचालन दिलीप सालवी ने किया इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्य का शुभारंभ किया आयोजकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व ऊपर ना उड़ा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया समारोह में सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा, सरपंच शंकरलाल जाट, विष्णु मेनारिया, सुदरी देवी लाल अहीर, जगदीश गर्ग सहित ब्लॉक के संस्था प्रधान उपस्थित थे इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।

Don`t copy text!