Invalid slider ID or alias.

शतरंज की जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका (अन्डर-19) वर्ग प्रतियोगिता सम्पन्न।

 

चित्तौड़गढ़। कोशतरंज प्रतियोगिता के आयोजन सचिव आशीष पुरोहित के अनुसार जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका अन्डर- 19 वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कुम्भा चैस और चैस लवर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान और चित्तौड़ चैसकिंग ऐकेडमी के सहयोग से बुधवार 26 जुलाई प्रातः 11:30 से सायं 5 बजे तक स्थानीय चित्तौड़ चैसकिंग एकेडमी, मीरा मार्केट पर शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भूतडा, उपाध्यक्ष डॉ लीना भट्टाचार्य, आयोजन सचिव शुभम बल्दवा, संयुक्त सचिव डॉ. सुशील मेहता, आशीष पुरोहित एवं शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा की उपस्थिति में किया गया।
सचिव निलेश बल्दवा ने बताया की अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में श्रेष्ठ चयनित प्रथम- प्रत्युष सौमित्र भट्टाचार्य कुल 4 मे से 4 अंक , द्वितीय – आराध्य परेश कुमार नागर कुल 4 मे से 3 अंक , तृतीय- विवान भूपेंद्र बिहारी व्यास कुल 4 मे से 2 अंक ,चतुर्थ- चन्द्रवीर योगेंद्र पाल सिंह राठौड़ कुल 4 अंक मे से 2 अंक, पांचवे – मंथन कन्हैयालाल आचार्य कुल 4 मे से 2 अंक ,छठे – कुशल सुरज गाडरी 4 मे से 2 अंक और सातवें- करनव सुरज गाडरी 4 मे से 1 अंक के साथ वरियता क्रम के आधार पर पुरस्कृत तथा प्रमाण-पत्र दिया गया । जूनियर बालक-बालिका (अन्डर-19)वर्ग शतरंज प्रतियोगिता के 4 श्रेष्ठ चयनित खिलाड़ी आगामी 28 से 30 जुलाई को राजस्थान शतरंज संघ द्वारा आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका (अन्डर-19) शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दौरान जिला शतरंज संघ की लीला आगाल,नीलम शर्मा, जया तोषनीवाल,गोविंद चावला, चेतन गौड़, आशुतोष कुमार,शुभम बल्दवा,राजेंद्र सिंह ,किशन लाल सालवी, विष्णु शंकर कुमावत, अली असगर बोहरा,महेश तोषनीवाल,रुपेश स्वर्णकार, दिप सिंह राठौड़, वरुण कृपलानी, सुरज गाडरी सहित कई शतरंज संघ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Don`t copy text!