चित्तौड़गढ़- पाल का खेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास, राज्यमंत्री जाड़ावत बोले- स्वास्थ्य सुविधा होगी उपलब्ध।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।पाल का खेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के कर कमलों द्वारा मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि पहले लोग जब डॉक्टर के पास जाते थे, तो एडमिट होने से पहले इलाज का खर्च पूछते थे दवाई खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे अब बिना हिचक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे है। अब प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दे रही है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।
उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि पाल का खेड़ा में लगभग 38 लाख रुपये की लागत का उप स्वास्थ्य केंद भवन बनेगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला उप प्रमुख जनक सिंह चुंडावत, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, दिनेश सोनी, सरपंच श्याम लाल गुर्जर, प. स. सदस्य रतन गुर्जर छोगालाल गुर्जर देवीलाल जाट लेहरू गुर्जर छोटू गुर्जर नानूराम गुर्जर जीएसएस अध्यक्ष शैतान सिंह मंडल सचिव रतनलाल जाट भग्गा गुर्जर नारायण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।