Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ से कलेक्टर का ट्रांसफर हुआ है अरविंद पोसवाल का नहीं: आईएएस अरविंद पोसवाल।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के नागरिकों का जो स्नेह और सहयोग मिला वो एक अमिट याद के रूप में हृदय में रहेगा। पोसवाल ने कहा कि चित्तौड़गढ़ से कलेक्टर का ट्रांसफर हुआ है अरविंद पोसवाल का नहीं। चित्तौड़गढ़ मुझसे और मैं चित्तौड़गढ़ से जुड़ा रहूंगा और प्रयास करूंगा कि आपके सुख दुख के अवसरों पर आपके बीच रह पाऊं।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का उदयपुर स्थानांतरण होने पर
समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल और श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल चित्तौड़गढ़ की ओर से शनिवार सांय केशव माधव सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए पोसवाल ने कहा कि सम्पूर्ण देश में जैन समाज सेवा और परोपकार के कार्यों में अग्रणी रहता है और चित्तौड़गढ़ में भी जैन समाज ने सदैव प्रशासन का सहयोग करते हुए भगवान महावीर के सिद्धांत “जीओ और जीने दो”को आत्मसात करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई है। उन्होंने महावीर जयंती महोत्सव 2023के कार्यक्रमों रक्तदान,रन फॉर अहिंसा,जैन मेला के सफल आयोजनों को याद करते हुए कहा कि मुझे इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का सुअवसर मिला और मैं इन कार्यक्रमों के माध्यम से आप सभी से जुड़ पाया।
मंडल प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन ने बताया कि अभिनंदन समारोह के प्रारंभ में श्री महावीर जैन मंडल अध्यक्ष डा आई एम सेठिया,नवयुवक मंडल अध्यक्ष ऐवंत मेहता ने मेवाड़ी पाग पहनाकर और संरक्षक ललित सेठिया,पारसमल जैन, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया,युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य नागोरी ने जैन उपरना और शॉल ओढ़ा कर परंपरागत रूप से जिला कलेक्टर पोसवाल का स्वागत किया।
पोसवाल को सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। सभी ने कल्याणकारी नवकार मंत्र की विशाल तस्वीर स्मृतिस्वरूप भेंट की।
स्वागत उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष डा आई एम सेठिया ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के कार्यकाल को चित्तौड़गढ़ के विकास की महत्वपूर्ण धुरी बताया और कहा कि वे सदैव आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सजग और तत्पर रहे। उनके कार्यकाल के विकास कार्यों को चित्तौड़गढ़ निवासी वर्षों तक याद रखेंगे। जैन समाज के प्रति पोसवाल की सकारात्मक भावना रही और सामाजिक कार्यक्रमों में उन्होंने आतिथ्य स्वीकार किया।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष ऐवंत मेहता ने अरविंद पोसवाल को यूथ आइकॉन बताया और कहा कि युवा कार्यक्रमों में उन्होंने सदैव मार्गदर्शन किया।
मंडल के हस्तीमल चंडालिया, मुकेश नाहटा और महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर जैन ने किया और मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!