वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य की सत्रारंभ वाकपीठ दिनांक 24 व 25 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री नारायण सिंह व्यामशाला सामरी में आयोजित की जाएगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जया रानी राठौड़ ने कार्यकारिणी के सदस्यों की अति आवश्यक बैठक लेकर शैक्षिक विषयों पर चर्चा कर निर्देश दिए। कार्यकारिणी सचिव अय्यूब खान ने कहा है कि वाकपीठ से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मीडिया प्रभारी संजय कोदली ने कहा कि ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के 75 संस्था प्रधान इस में भाग लेंगे। इसका उद्घाटन सोमवार प्रातः 11 सुरेंद्र सिंह जाड़ावत राज्य मंत्री द्वारा किया जाएगा। इसमें अध्यक्षता विक्रम जाट विशिष्ट अतिथि संदीप शर्मा अनिल कुमार सोनी एवं मान विजय सिंह उपस्थित रहेंगे। साथ ही शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके पश्चात विभिन्न शिक्षाविदों के द्वारा शैक्षिक वाताऐ प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही रात्रि विश्राम के लिए विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
वाकपीठ अध्यक्ष दिलीप कुमार जैन ने सभी संस्था प्रधानों से वाकपीठ में उपस्थित होने की अपील की है।