वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। दुर्ग मार्ग पर रविवार को लगा वाहनों का जाम दूरदराज से आए सैलानियों के लिए परेशानी का कारण बन गया।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर रविवार को आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रहती है। इस पर सावन के माह में दुर्ग पर मौजूद कई शिवालयों में अभिषेक व पूजा- अर्चना करने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की संख्या भी अधिक होती है इसी के चलते रविवार को दुर्ग पर पहले दरवाजे पाडन पोल से ही यातायात जाम लगा रहा। हालांकि प्रत्येक रविवार को पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता यातायात व्यवस्था संभालने के लिए लगाया जाता है परंतु रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निंबाहेड़ा आने के कारण अधिकांश पुलिसकर्मी निंबाहेड़ा ड्यूटी पर गए हुए थे दुर्ग पर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह, कॉन्स्टेबल रंजीत पुरी, पवन और यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल इश्तियाक व कॉन्स्टेबल जोरावर सिंह ही मौजूद थे। इस कारण दुर्ग के सभी दरवाजों पर वाहन एक दूसरे से सटकर चल रहे थे और कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। इधर सावन का पवित्र माह व रविवार होने के कारण कालिका माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंदिर प्रबंधन द्वारा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के चलते विशेष व्यवस्थाएं की गई।