जैन मुनि की हत्या के विरोध में बड़ीसादड़ी मे जैन समाज का प्रदर्शन जुलूस निकाल कर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़/बड़ीसादड़ी@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
बड़ीसादड़ी।कर्नाटक में पिछले दिनों जैन सन्त काम कुमार नंदी की जघन्य हत्या किए जाने के विरोध में गुरुवार को सकल जैन समाज के आह्वान पर बड़ीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र में बन्द पूर्णतया सफल रहा और विरोध में जैन मंदिर से जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत को ज्ञापन सौंपा।इससे पूर्व बुधवार रात जैन समाज के उपासरे में बैठक आयोजित कर बन्द रखने का निर्णय लिया।गुरुवार सुबह सभी दुकानें स्वतः स्फूर्त बन्द रही और समाज के यूवा दुपहिया वाहन लेकर बन्द के लिए निकले शहर के माहेश्वरी समाज ने बन्द को समर्थन दिया।
विभिन्न स्वयंसेवी संघठनो के पदाधिकारी ज्ञापन देने के लिए साथ मे आये। जुलूस में बड़ी संख्या में महिला पुरुष हाथों में बेनर झंडे तख्तियां लिए चल रहे थे और सन्तो के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए।जुलूस के समापन पर घण्टाघर चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया अध्यक्ष दिलीप दक, अध्यक्ष नक्षत्र मल धाकड़, नक्षत्र मल पोरवाल, अध्यक्ष रोड़मल गंगवाल, अखिल भारतीय वैश्य महासभा के जिला संयोजक हेमंत डांगी जैन, राहुल मेहता महिला मंच की अमिता मेहता, नीतू सहलोत, संगीता मेहता, महावीर युवा मंच अध्यक्ष धनपाल मेहता, किराणा व्यपार संघ अध्यक्ष मनोज मेहता पूर्व विधायक प्रकाश चोधरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह झाला, भाजपा महामंत्री श्याम रावलानी पार्षद भंवरलाल रेगर नवीन सोनावा हिन्दू जागरण मंच के सह जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह पंवार पंच मुखी बालाजी सेवा संस्थान अध्यक्ष राजेंद्र विजयवर्गीय अहले मुस्लिम महासभा के असलम खान पठान सहित सैंकड़ों लोग सम्मिलित हुए।