जेएनयू विश्वविद्यालय व गोपालगढ़ महाविद्यालय की घटना पर सख्त कार्यवाही एवं एबीवीपी पर प्रतिबंध की मांग डीएम को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश संगठन की छात्रा नेता कृष्णा तंवर ने बताया कि जेएनयू विश्वविद्यालय व गोपालगढ़ महाविद्यालय की घटना को लेकर पूर्व छात्रसंघ महासचिव ललिता रेगर के नेतृत्व में बुधवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में बताया कि जेएनयू विश्वविद्यालय के पुराने कैम्पस में गैंगरेप की घटना एक कलंक है जिसके दोषियों को फांसी की सजा से भी बड़ी सजा दी जानी चाहिये। साथ ही भोपालगढ़ महाविद्यालय में टिकिट देने का झांसा देकर बलात्कार की घटना होना छात्राओं के हितों का कुठाराघात है। चित्तौड़गढ़ एनएसयूआई संगठन की छात्राएँ इसका पूरजोर विरोध करती है तथा उक्त दोनों घटनाओं को अभाविप द्वारा अंजाम दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे संगठन को प्रतिबंधित करते हुए अपराधियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिये।
इस अवसर पर शमीरा शेख, कृष्णा बैरवा, सुगना धाकड़, कृष्णा धाकड़, डोना भाम्बी, फरेन कुरैशी, अंजली सहित कईं छात्रा नेता उपस्थित रही।