Invalid slider ID or alias.

दिगंबर जैन संत की नृशंस हत्या को लेकर सकल जैन समाज की ओर से स्वैच्छिक बंद गुरुवार को, सर्व हिंदू समाज की ओर से दिया जाएगा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेडा@ श्री सुरेश नायक।

निम्बाहेड़ा।दिगंबर जैन संत पुज्य आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज साहेब की नृशंस हत्या के विरोध के साथ ही संतो की सुरक्षा व अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग को लेकर निम्बाहेडा सकल जैन श्रीसंघ के नेतृत्व भारत बंद का आव्हान किया गया जिसके तहत सर्व हिंदू समाज की ओर से में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को दिया जावेगा।
सकल जैन श्री संघ के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुऐ बताया कि कनार्टक के नन्दी पर्वत आश्रम में विगत 20 वर्षों ही रह रहे जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदी जो कि दिनांक 6 जुलाई को बैंगलोर जिले के चिक्कोडी तालुका के हीरे कोड़ी ग्राम से लापता हो गऐ थे, आचार्य कामकुमार नंदी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे द्वारा पूज्य संत के लापता होने की शिकायत प्रस्तुत की थी जिस पर चिक्कोडी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया था वहीं संत की नृशंस हत्या कर उनके टुकड़े कर देने से जैन समुदाय सहित सम्पूर्ण सनातन समाज में भी भारी रोष व्याप्त है।
उन्होने बतायाकि सभी सम्प्रदाय के साधु संत देशभर में पैदल यात्रा कर जन-जन को अंहिसा का संदेश देते है। देश के प्रधानमंत्री भी विश्वभर में भारतीय संस्कृति के मूल तत्व अंहिसा का प्रचार करते है ऐसे समय में एक संत की निर्मम हत्या होना एक बहुत बड़ी घटना है जो जैन समाज ही नहीं अपितु भारत के आमजन के लिए भी असहनीय है। इस घटना से आहत विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल जिला निम्बाहेडा ने भी सकल जैन श्रीसंघ द्वारा भारत बंद का पूरा समर्थन दिया है।
सर्व हिंदू समाज द्वारा ज्ञापन देते हुऐ भारत सरकार से मांग की जायेगी की अंहिसा का संदेश देने वाले जैन संत की हत्या करने वाले आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करते हुऐ कड़े से कडा दण्ड दिया जाए व किसी प्रकार की लीपा-पोती नहीं की जाये, इसी के साथ देशभर में अकेले ही पैदल विहार कर विचरण करते जैन संतों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा प्रदान की जावे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं नहीं हो इसके लिये राज्य सरकारोें को पाबंद किया जावे।

Don`t copy text!