चित्तौडग़ढ़-रामद्वारा के आसपास मांसाहार की दुकाने खुलने को लेकर आक्रोश, भक्तों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे संत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर के बूंदी रोड स्थित मुख्य रोड पर अवैध मीट मांस की दुकानें खुलने को लेकर संत समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के तहत रामस्नेही संप्रदाय के संत रमता राम जी और संत दिग्विजय राम रामस्नेही ने आक्रोश व्यक्त करते हुए भक्तों के साथ जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन दे उक्त दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया तथा चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अतिशीघ्र इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो संत समाज भक्तों सहित इन्हें बंद कराने के लिए रोड पर आंदोलन करेगा।
जानकारी देते हुए संत दिग्विजय राम जी रामस्नेही ने बताया कि बूंदी रोड स्थित रामद्वारा सैकड़ों वर्ष पुराना धार्मिक स्थल है वहां पूर्व में कोई भी मांस की दुकान नहीं थी परंतु विगत एक-दो वर्षों में धड़ल्ले से मांस की दुकानें खुलना प्रारंभ हो गई जहां से माताएं बहने और श्रद्धालु रामद्वारा दर्शन के लिए जाते हैं साथ ही पवित्र श्रावण मास भी है भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है संत समाज ने भक्तों के साथ मिलकर उक्त अवैध दुकानों को शीघ्र बंद कराने की मांग की भविष्य में भी इस मार्ग पर फिर कभी इस प्रकार की दुकानें नहीं खोलें, ज्ञापन में संतों के साथ समाज के वरिष्ठ जन साथ रहे।
संपत लाल कालिया, मदन लाल जोशी, कैलाश चंद्र मुंदडा, राजकुमार मुंदडा, राकेश विजयवर्गीय, रामावतार विजयवर्गीय, जमुना लाल सोमानी, धर्मेंद्र गोयल सहित विभिन्न समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।