वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बस्सी निवासी जाहिद हुसैन कुरेशी की अपेंडिक्स के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने एवं उसकी मृत्यु हो जाने का आरोप लगाकर बस्सी के आम मुस्लिम समाज द्वारा राज्य सरकार से कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि ऑपरेशन करने में 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के उपरान्त भी लापरवाही बरतने से मृत्यु हुई और शांतिपूर्वक मांग करने पर पिता सहित परिजनों पर डाॅक्टर द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करा कर पीड़ितों को परेशान कर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने रिश्वत लेने और लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने, तुरंत निलंबित करने एवं उनके द्वारा किये गये झूठे मुकदमें वापस उठाने की मांग की गई। मांग नहीं माने जाने पर बड़ा आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन के दौरान जाहिर हुसैन, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुसैन मंसूरी, सिराजुद्दीन बरकाती, अब्दुल कदीर, फिदाउल मुस्तफा, शौकत अली, अब्दुल रसीद शेख, अताउल मुस्तफा सहित मुस्लिम समुदाय के कई लोग उपस्थिति थे।