जेएनयू विश्वविद्यालय व गोपालगढ़ महाविद्यालय की घटना पर सख्त कार्यवाही एवं एबीवीपी पर प्रतिबंध की मांग, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सहसमन्वयक प्रवीण मेनारिया ने बताया कि संगठन जिलाध्यक्ष कविश शर्मा के नेतृत्व में प्रातः 10 बजे महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर उदयपुर रोड़ जाम कर प्रदर्शन किया गया। बाद में पैदल मार्च द्वारा जिला कलेक्टर पहुँचे जहाँ जेएनयू विश्वविद्यालय के पुराने कैम्पस में गैंगरेप की घटना के दोषियों को फांसी की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट चैराहे पर प्रदर्शन किया साथ ही, भोपालगढ़ महाविद्यालय में छात्रों को एबीवीपी से टिकिट देने का झांसा देकर बलात्कार की घटना पर भी फांसी की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि उक्त दोनों घटनाओं को एबीवीपी द्वारा अंजाम दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। संस्कारों का झूठा ढोंग करने वाला संगठन बालिका शिक्षा में रोड़ा बनने के साथ ही अपराध के चरम पर पहुँच चुका है।
राज्यपाल के नाम ज्ञापन में कार्यवाही के साथ एबीवीपी पर बेन लगाने की मांग की गई।
इस अवसर पर ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रम जाट, रवि जयसवाल, दीपक राठौड़, शिवलाल जाट, विष्णु मेघवाल, यशप्रताप सिंह झाला, खुमेन्द्र गुर्जर, मनोज धाकड़, ब्लाॅक अध्यक्ष मनीष धाकड़, विजय भाटी, विष्णु आचार्य, विपीन जाट, देवेन्द्र रेगर, इरफान खान, मनीष सेन, अर्जुन गोस्वामी, युवराज सिंह, दिव्यांशु व्यास, दीपक व्यास, जितेन्द्र, युवराज जैन सहित कईं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।