Invalid slider ID or alias.

कोटा मे आयोजित शतरंज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जिले की 9 सदस्यीय टीम का श्रेष्ठ प्रदर्शन, चित्तौड़गढ़ पहुचने पर किया स्वागत अभिनंदन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भुतडा़ के अनुसार शतरंज राज्य स्तरीय अंडर-15 लड़के एवं लड़कियों की सब जूनियर प्रतियोगिता,कोटा में तीन दिवसीय 14, 15 एवं 16 जुलाई को आयोजित हुई ,जिसमें जिले के चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों की 9 सदस्यीय दल टीम मैनेजर डॉ. लीना भट्टाचार्य एवं टीम कोच निलेश बल्दवा के सानिध्य मे श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चित्तौड़ लौटने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा ने बताया की राज्य स्तरीय
शतरंज लड़को की टीम मे कुल 104 प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिसमें जिले के विवान भूपेन्द्र बिहारी व्यास ने अन रेटेड प्लेयर की श्रेणी मे 8 राउंड मैच मे 5 अंक लेकर 25 वां स्थान की वरियता प्राप्त करी और अन रेटेड प्लेयर श्रेणी मे द्वितीय स्थान से पुरस्कार मे ट्राफी और प्रमाण-पत्र, प्रत्युष सौमित्र भट्टाचार्य ने 4 अंक लेकर 47 वां, मंथन कन्हैयालाल आचार्य ने 4 अंक लेकर 53 वां, अरनव आशुतोष कुमार ने 4 अंक लेकर 55 वां और ओजस आनंद सिंह ने 2 अंक लेकर 98 वां स्थान प्राप्त किया,जिन्हें प्रमाण-पत्र मिलें।
शतरंज की राज्य स्तरीय लडकियां की टीम में कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया ,जिसमें जिले की यशस्विनी भट्टाचार्य ने अंडर-9 की श्रेणी में 7 राउंड मैच मे 4.5 अंक लेकर 12 वां स्थान की वरियता के साथ अंडर-9 लड़कियों में प्रथम स्थान से पुरस्कार में ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र, पूर्वा किशन लाल सालवी ने 3.5 अंक लेकर 22 वां स्थान, शिवांगी शिव सिंह राठौड़ ने 3.5 अंक लेकर 26 वां स्थान और अक्षिता निलेश बांगड़ ने 3 अंक लेकर 28 वां स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रमाण पत्र मिले।
जिले की शतरंज टीम के स्वगत,अभिनंदन के दौरान चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भुतडा़,सचिव एवं प्रशिक्षक निलेश बल्दवा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदन जैन,पीयूष काबरा,मनोज कुमार वशिष्ठ, टीम मैनेजर डॉ लीना भट्टाचार्य, आशुतोष कुमार,गोविंद मुरोठिया,भुपेन्द्र बिहारी व्यास, किशन लाल सालवी,कन्हैयालाल आचार्य,आनंद सिंह,शिव सिंह राठौड़,अली असगर बोहरा,विष्णु शंकर कुमावत,नीरज लढ्ढा, गोविन्द चावला,चेतन गौड़ आदि उपस्थित रहें।

Don`t copy text!