Invalid slider ID or alias.

गुड्डा गांव के तालाब में पांव फिसलने से बालिका की हुई मृत्यु।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा।तालाब पर नहाने गई बालिका का पांव फिसलने से तालाब में डूबसे से मौत हो गईं।
ग्राम पंचायत आकोला के गांव गुड्डा में तालाब पर नहाने के लिए गईं 16 वर्षीय बालिका अचानक पांव फिसलने से तालाब में जा गिरी तालाब के पास खेल रहे छोटे बच्चों ने देखा और ग्रामीणों एवं बालिका के परिजनों को सूचना दी। इस मौके पर सभी तालाब पर पहुंचे तो देखा कि बालिका के चप्पल मोबाइल बाहर पड़े मिले। इसकी सूचना पुलिस थाना आकोला को दी तत्काल एएसआई जगदीश चंद्र शर्मा सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से बच्ची की तलाश की परंतु काफी मशक्कत करने के बावजूद भी बच्ची नहीं मिली।
आकोला एसआई जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि इंदिरा पिता रामचंद्र मेघवाल उम्र 16 वर्ष निवासी गुड्डा के काका माधव लाल मेघवाल निवासी सुरता खेड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरे भतीजे रामचंद्र पिता ओंकार लाल निवासी गुड्डा की पुत्री इंदिरा जो कक्षा 10 तक पढ़ी लिखी है कंप्यूटर का कोर्स कर रखा है तालाब पर नहाने गई पैर फिसलने से तालाब में डूब गई दोपहर को पानी में तैरता हुआ शव मिला जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपाल सागर मोर्चरी में रखा और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंपा गया।

Don`t copy text!