वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास।
डूगला।चतुर्मास के कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को धर्म सभा में प्रज्ञा मूर्ति श्री मधुकर जी मा.सा. जिनवाणी से जीवन को बदलने के बारे में दृष्टांत देते हुए बताया कि धर्मगुरुओं के व्याख्यान सुनने या सत्संग सुनने हर कोई व्यक्ति जाता है लेकिन व्याख्यान या सत्संग में सुनी बात को कोई व्यक्ति अपने जीवन में नहीं उतारता है कोई विरले व्यक्ति होते हैं जो संतो की जिनवाणी को अपने जीवन में उतारते हैं तो वह नर से नारायण बन जाते हैं अर्थात आप यदि संतों की वाणी को अपने जीवन में उतारते हैं तो आपके जीवन की दिशा बदल जाती है परम पूज्य साध्वी डॉ श्री चिंतन जी श्री जी महाराज साहब ने एक मधुर धर्म का गीत सुनाया इसी के साथ परी नलवाया एंड पार्टी ने एक धर्म नाटक प्रस्तुत किया श्री संघ के मंत्री कनक मल दक ने बताया कि कर्नाटक में हुई जैन संत कुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम डूंगला उपखंड अधिकारी को मंगलवार 11:00 बजे सौंपा जाएगा सभी बंधु जैन दिवाकर भवन में एकत्रित होकर उपखंड कार्यालय जाएंगे कार्यक्रम का संचालन चतुर्मास समिति के मंत्री बसंतीलाल नागौरी ने किया।